Jehanabad : केस डायरी को कोर्ट भेजने के लिए पांच हजार घूस लेते एसआइ धराया

ंशी थाना में पदस्थापित एसआइ मुस्ताबा अली को निगरानी विभाग, पटना की टीम ने बुधवार को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

By MINTU KUMAR | December 17, 2025 10:55 PM

अरवल

. वंशी थाना में पदस्थापित एसआइ मुस्ताबा अली को निगरानी विभाग, पटना की टीम ने बुधवार को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार वंशी थाना कांड संख्या 80/25 में न्यायालय में केस डायरी भेजने के एवज में अभियुक्त से पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की गयी थी. इस संबंध में खुमावा सेनारी निवासी मुकेश कुमार ने पूर्व में निगरानी विभाग को इसकी सूचना दी थी. सूचना के आधार पर निगरानी विभाग ने मामले का सत्यापन किया, जिसमें आरोप सही पाया गया. सत्यापन के बाद निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाकर कार्रवाई की और थाना परिसर के बाहर अभियुक्त से बेल के एवज में न्यायालय में केस डायरी प्रस्तुत करने के लिए पांच हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एसआइ को रंगेहाथ दबोच लिया. सूचक ने बताया था कि मारपीट की घटना को लेकर न्यायालय में मामला चल रहा है. इस संबंध में निगरानी विभाग के डीएसपी मो. वसीम फिरोज ने बताया कि सूचक की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गयी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है, जिसके तहत कार्य के बदले रिश्वत लेने वाले अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. डीएसपी ने आम जनता से अपील की कि यदि किसी भी सरकारी कार्य के बदले रिश्वत की मांग की जाती है तो इसकी सूचना तुरंत निगरानी विभाग को दें. विभाग द्वारा हर संभव सहयोग किया जायेगा. इस कार्रवाई के दौरान निगरानी विभाग के डीएसपी संजय कुमार एवं इंस्पेक्टर संतोष कुमार भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है