Jehanabad : आइडीएसपी पोर्टल रैंकिंग में जहानाबाद देश में तीसरे व राज्य में पहले स्थान पर
एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आइडीएसपी) के अंतर्गत भारत सरकार के इंटीग्रेटेड हेल्थ इनफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म पोर्टल पर 01 जनवरी से 31 अक्टूबर तक की गई पोर्टल-आधारित समीक्षा में जिला ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश के कुल 783 जिलों में 99.37 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है.
जहानाबाद नगर
. एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आइडीएसपी) के अंतर्गत भारत सरकार के इंटीग्रेटेड हेल्थ इनफॉर्मेशन प्लेटफॉर्म पोर्टल पर 01 जनवरी से 31 अक्टूबर तक की गई पोर्टल-आधारित समीक्षा में जिला ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए देश के कुल 783 जिलों में 99.37 अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया है. साथ ही राज्यस्तर पर जिला ने प्रथम स्थान हासिल कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है. डीएम द्वारा एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम मे संग्लन संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों को धन्यवाद देते हुए इसी प्रकार आगे भी कार्य करने का अपील किया. राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान गुजरात के अहमदाबाद जिले को 99.9 अंकों के साथ, द्वितीय स्थान ओडिशा के नयागढ़ जिले को 99.48 अंकों के साथ प्राप्त हुआ. वहीं चतुर्थ स्थान ओडिशा के कंधमाल जिले को 99.11 अंक तथा पंचम स्थान गुजरात के आनंद जिले को 99.04 अंकों के साथ प्राप्त हुआ. जहानाबाद जिला पूर्व वर्षों में भी आइडीएसपी के अंतर्गत निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करता रहा है. वर्ष 2022 में 86.32 अंकों के साथ 12वां स्थान, वर्ष 2023 में 98.8 अंकों के साथ तृतीय स्थान तथा वर्ष 2024 में 98.9 अंकों के साथ पंचम स्थान देश स्तर पर प्राप्त किया गया. यह उपलब्धि जिले में सुदृढ़ रोग निगरानी प्रणाली, समयबद्ध एवं शत-प्रतिशत रिपोर्टिंग, प्रभावी निगरानी तंत्र तथा सटीक आउटब्रेक प्रतिक्रिया का प्रत्यक्ष प्रमाण है. डीएम व सीएस के द्वारा निरंतर मार्गदर्शन एवं अनुश्रवण में यह सफलता स्वास्थ्य विभाग के सभी पदाधिकारियों, चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों एवं संबंधित कर्मचारियों के समर्पित प्रयास, प्रतिबद्धता एवं उत्कृष्ट टीमवर्क का परिणाम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
