Jehanabad : सीएम की संभावित यात्रा को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन

ुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित यात्रा को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है. मुख्यमंत्री के 19 दिसंबर को जहानाबाद आने की संभावना है. ऐसे में सीएम के कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है.

By MINTU KUMAR | December 17, 2025 10:43 PM

जहानाबाद नगर/रतनी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संभावित यात्रा को लेकर जिला प्रशासन तैयारी में जुटा हुआ है. मुख्यमंत्री के 19 दिसंबर को जहानाबाद आने की संभावना है. ऐसे में सीएम के कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री रतनी फरीदपुर प्रखंड के सोहरैया स्थित पंचायत सरकार भवन तथा हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का अवलोकन करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा जिला मुख्यालय में बने श्रम संसाधन भवन का उद्घाटन किये जाने की संभावना है. जिला मुख्यालय स्थित पुराने प्रखंड कार्यालय परिसर में संचालित जीविका के सिलाई सेंटर का भी सीएम द्वारा अवलोकन किया जायेगा. इस दौरान सीएम जीविका से संवाद भी करेंगे. सीएम के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए पुराने प्रखंड कार्यालय परिसर में सड़कों को व्यवस्थित किया जा रहा है. साथ ही साफ -सफाई तथा रंग -रोगन के अलावे बैरिकेडिंग का कार्य भी आरंभ करा दिया गया है. जिले के अधिकारियों द्वारा सीएम के कार्यक्रम को लेकर स्थल निरीक्षण के साथ ही तैयारी को अंतिम रूप दिलाया जा रहा है. सौहरैया जाने वाले रास्ते को सुदृढ़ किया जा रहा है ताकि वहां आने जाने में किसी को परेशानी नहीं हो. वहीं रतनी के सोहरैया पंचायत अंतर्गत मलीचक गांव में आगामी 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित दौरे को लेकर जहां तैयारी जोरों पर की जा रही है. वहीं वरीय पदाधिकारी का दौरा भी होना शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री सोहरैया पंचायत में बने पंचायत सरकार भवन व वेलनेस सेंटर का निरीक्षण करेंगे. वहीं पंचायत के कई विकास योजनाओं की जानकारी लेंगे इसके लिए कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोताही नहीं हो प्रशासन पूरी तरह से सजग दिख रहा है. पंचायत सरकार भवन के समीप ही मुख्यमंत्री का हेलीपैड का निर्माण कराया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है