Jehanabad : आंगनबाड़ी सहायिका की पीट पीटकर हत्या
शहरतेलपा थाना क्षेत्र के सूबेदारबिगहा गांव में मंगलवार की रात आंगनबाड़ी केंद्र राधेनगर की सहायिका 38 वर्षीय शिव कांति देवी को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया गया.
करपी
. शहरतेलपा थाना क्षेत्र के सूबेदारबिगहा गांव में मंगलवार की रात आंगनबाड़ी केंद्र राधेनगर की सहायिका 38 वर्षीय शिव कांति देवी को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया गया. सहायिका सूबेदारबिगहा गांव की रहने वाली है. परिजनों को जब सूचना मिली तो जख्मी सहायिका को लेकर मृतका के पति उमेश रविदास तथा पुत्र नीतीश कुमार अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहरतेलपा लेकर पहुंचे. जख्मी अचेतावस्था में थी. गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल अरवल रेफर कर दिया, जहां से चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया. परिवार के लोग पटना मेदांता अस्पताल लेकर गये जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के पुत्र नीतीश कुमार ने बताया कि मंगलवार को मेरी मां राधेनगर आंगनबाड़ी केंद्र गयी थी वहां से लौटने के बाद मंगलवार की दोपहर तीन बजे घर से 100 मीटर की दूरी पर जलावन काटने व बकरी बांधने गयी थी. रात हो जाने के बाद भी जब वापस नहीं लौटी तो पिताजी के साथ खोजने निकले. घर से थोड़ी दूर पर बगीचा में खून से लतपथ अवस्था में पड़ी मिली जिसे हमलोग लेकर अस्पताल गये व पटना में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटनास्थल पर खून से सना हुआ एक डंडा पाया गया है तथा मृतका के कपड़े भी पड़ी हुई है. संभावना व्यक्त किया जा रहा है कि दुष्कर्म करने के बाद हत्या करने की नीयत से पिटाई की गयी जिसके फलस्वरुप मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही शहरतेलपा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा एफएसएल की टीम एवं डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया. एसपी मनीष कुमार ने भी बुधवार को घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया. एसपी ने बताया कि घटनास्थल से खून से सना हुआ एक डंडा पाया गया है, जिससे महिला की पिटाई की गयी है. प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लगता है. घटनास्थल की जांच की गयी है तथा शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल अरवल ले जाया गया है. घटना की विस्तृत जांच की जा रही है. एसपी ने बताया कि इस घटना का शीघ्र ही उद्भेदन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
