Jeanabad : उपस्वास्थ्य केंद्र कसवां के पीछे जली मिलीं सरकारी दवाइयां
उपस्वास्थ्य केंद्र कसवां के पीछे खेत में भारी मात्रा में सरकारी दवाई जली अवस्था में फेंकी हुई मिली. इसके बाद ग्रामीणों की नजर उस पर गई जैसे ही ग्रामीण की नजर जली हुई दवा पर गई
रतनी
. उपस्वास्थ्य केंद्र कसवां के पीछे खेत में भारी मात्रा में सरकारी दवाई जली अवस्था में फेंकी हुई मिली. इसके बाद ग्रामीणों की नजर उस पर गई जैसे ही ग्रामीण की नजर जली हुई दवा पर गई, तब ग्रामीणों ने उन दवाई की एक्सपायरी जांच करने लगे. हालांकि कुछ दवाई एक्सपायरी बताई जा रही है. जबकि कुछ दवाई की एक्सपायरी 2026 में रहने के बावजूद स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा उन दवाओं को भी जला दिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे मरीजों को दवा नहीं दी जाती है और जब रतनी में सीएम का कार्यक्रम होना है, तब हड़बड़ी में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा एक्सपायरी के साथ-साथ जिन दवाओ का एक्सपायरी बचा हुआ है, उसको भी जला दिया गया. एक्सपायरी दवा जलाने के लिए मेडिकल टीम का गठन करना होता है लेकिन स्वास्थ्यकर्मी जल्दबाजी में साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से दवाओ को जला दिया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिली है कि स्वास्थ्य केंद्र के पीछे दवा जलायी गयी है, इसकी जांच कर दोषी कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
