जहानाबाद नगर. जिले में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के सफल, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन को लेकर शिक्षा विभाग ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी सरस्वती कुमारी की अध्यक्षता में कार्यालय के सभा कक्ष में जिले के सभी परीक्षा केंद्राधीक्षकों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में परीक्षा से जुड़ी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इंटर परीक्षा को पूरी तरह पारदर्शी और कदाचारमुक्त ढंग से संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे और किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के उद्देश्य से उन्होंने निर्देश दिया कि सभी केंद्रों पर परीक्षार्थियों की सघन तलाशी सुनिश्चित की जाए. परीक्षा केंद्र के भीतर मोबाइल फोन, कैलकुलेटर या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिया कि निर्धारित समय से पूर्व परीक्षार्थियों का प्रवेश कराया जाए व विलंब से आने वाले परीक्षार्थियों को किसी भी स्थिति में प्रवेश की अनुमति न दी जाए. सरस्वती कुमारी ने बताया कि जिले के संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे व वीडियोग्राफी के माध्यम से कड़ी निगरानी रखी जायेगी, ताकि किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके. छात्रों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डीइओ ने सभी केंद्रों पर शुद्ध पेयजल, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था और साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान वीक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है, इसलिए सभी वीक्षक पूरी निष्ठा, ईमानदारी और सतर्कता के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाएं. अंत में उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों और केंद्राधीक्षकों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि जहानाबाद जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा का सफल, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण समापन सुनिश्चित किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
