मौत बनी मिस्ट्री
चित्रगुप्त नगर के शंभू Girls Hostel में रहकर NEET की तैयारी कर रही छात्रा की मौत फिलहाल अनसुलझी है. ये अलग बात है कि SIT ने Death Report DGP को सौंप दी है. मगर, ग्राउंड जीरो से प्रभात खबर के संवाददाता अश्विनी कुमार ने लड़की के परिजनों और दवा दुकानदार से बात की है. एसआईटी पूरे मामले की छानबीन कर रही है. उसने सभी से बातचीत की है. तथ्य जुटाने के प्रयास किए हैं. मगर, मृतका के परिजन अब भी जांच से संतुष्ट नहीं हैं.
जांच के केंद्र में दवाएं
फिलहाल मौत की वजह दवाएं बताई जा रही हैं. लिहाजा, जांच का केंद्र दवाएं भी बनी हुई है. इन दवाओं की वजह से ही मौत के सवाल गहरे होते जा रहे थे. ऐसे में एसआईटी ने नींद की गोलियों को जांच के केंद्र में रखा है. इस दौरान Medical Store से लेकर दवा के बैच नंबर तक की तफ्तीश की गई.
जांच में ये आया सामने
पुलिस ने मृत छात्रा के कमरे से दवाओं के रैपर बरामद किए थे. इसी कड़ी में एसआइटी जहानाबाद के रोहित मेडिकल स्टोर तक पहुंची, जहां से 27 दिसंबर को दवा खरीदी गई थी. मेडिकल स्टोर के मालिक ने बताया कि लड़की ने परिजनों की मौजूदगी में दवा खरीदी थी. जिसका प्रेस्क्रीप्शन भी दिखाया था.
परिजनों ने SIT को क्या बताया
इधर, परिजनों ने SIT को बताया कि 27 दिसंबर को वे अपनी बेटी के साथ पटना से गांव लौट रहे थे. इसी दौरान नदवां के विजय डेयरी के पास रुककर खाने-पीने के बाद जहानाबाद पहुंचे और मेडिकल हॉल से कुछ जरूरी दवाएं खरीदीं. इनमें चानेल-एसआर-90 और प्रोलॉन्ग्ड शामिल थीं. परिजनों का दावा है कि ये दवाएं मृतका के पिता डॉक्टर की सलाह पर खुद ही सेवन करते थे. परिजनों के अनुसार ये उसके पिता ये दवा रोज नहीं खाते थे. अपने पास एहतियात के लिए रखते थे. इस वजह से दवा लड़की के बैग से लेना भूल गए.
CCTV फुटेज नहीं मिला
जांच और पूछताछ के दौरान प्रमाण के लिए एसआईटी ने CCTV फुटेज की भी मांग की. लेकिन दुकान में लगे कैमरे की हार्ड डिस्क फुल थी. इसलिए सीसीटीवी का फुटेज उपलब्ध नहीं हो सका है. इसके बाद टीम ने बरामद दवाओं के बैच नंबर की जांच शुरू की ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये दवाएं किस स्रोत से खरीदी गई थीं.
इस काम में आती है ये दवा
चानेल-एसआर-90 दवा का इस्तेमाल मुख्य रूप से हाई ब्लड प्रेशर, एंजाइना, हृदय रोग और सीने में दर्द पर किया जाता है, जबकि प्रोलॉन्ग्ड दवा मानसिक तनाव और सीने के दर्द के उपचार में दी जाती है. परिजनों का कहना है कि गलती से ये दवाएं बेटी के बैग में ही रह गईं और वही बैग बाद में पटना के गर्ल्स हॉस्टल तक चला गया. परिजनों के अनुसार ये दवाएं छात्रा के कमरे से सुरक्षित बरामद हुई हैं.
इस प्वांइट समझने की कोशिश में SIT
हालांकि SIT इस पूरे दवा खरीद मामले में परिजनों से लगातार पूछताछ कर रही है. सवाल यह है कि अगर दवाएं पिता के लिए थीं, तो क्या उनका छात्रा की मौत से कोई सीधा संबंध है? या फिर यह महज एक संयोग? यही, सवाल इस केस को रहस्यमय बना रहा है. इसी सवाल का जवाब हत्या की मिस्ट्री बनी हुई है.
जहानाबाद से प्रभात खबर संवाददाता अश्विनी कुमार की रिपोर्ट.