jehanabad News : बंद घर का ताला तोड़कर आभूषण समेत पांच लाख की संपत्ति की चोरी

नगर थाना क्षेत्र के उत्तरी दौलतपुर सरगणेशदत्त नगर में चोरों ने एक बंद मकान को अपना निशाना बनाया

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के उत्तरी दौलतपुर सरगणेशदत्त नगर में चोरों ने एक बंद मकान को अपना निशाना बनाया और घर का ताला तोड़कर पांच लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण, कीमती कपड़े और अन्य सामान समेत लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली. घटना की जानकारी गृहस्वामी को तब हुई जब वे दो महीने बाद राजस्थान के भिवाड़ी से वापस जहानाबाद स्थित अपने घर लौटे और देखा कि घर के सभी कमरों का ताला टूटा पड़ा है और सारा सामान बिखरा हुआ है. घटना के संदर्भ में राजाबाजार उत्तरी दौलतपुर सरगणेशदत्त नगर की रहने वाली रिटायर्ड बीएसएफ जवान मुरारी कुमार की पत्नी ने नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि उनका मकान सरगणेशदत्त नगर में है और बच्चों की पढ़ाई के उद्देश्य से वे वर्षों से जहानाबाद में रह रहे हैं. उनके पति राजस्थान के भिवाड़ी में कार्यरत हैं और पिछले दो महीने वे अपने पति के साथ भिवाड़ी में ही रहे थे. रिटायर्ड जवान की पत्नी ने कहा कि गुरुवार को जब वे राजस्थान से जहानाबाद लौटे तो देखा कि घर के सभी कमरे बिखरे पड़े हैं और ताले टूटी हुई हैं. गोदरेज, पेटी, बक्सा और वीआइपी के ताले भी चोरों ने तोड़ दिये हैं. उन्होंने बताया कि चोरी के दौरान चोरों ने खंती और रॉड का इस्तेमाल किया है जो घर में पड़ा था. शिकायतकर्ता ने कहा कि अज्ञात चोरों ने घर में रखे लगभग पांच लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण, कपड़े, बर्तन और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है. चोरी की जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस को सूचित किया गया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और चोरी के आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. स्थानीय लोग और परिजन पुलिस से अनुरोध कर रहे हैं कि जल्दी से जल्दी चोरी की संपत्ति बरामद कर अपराधियों को दंडित किया जाये. , ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगायी जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SHAH ABID HUSSAIN

SHAH ABID HUSSAIN is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >