Jehanabad : शिक्षक के घर बधाई मांगने गये किन्नरों ने की बदसलूकी

शहर हो या देहात, बस स्टैंड हो या ट्रेन की यात्रा, अक्सर किन्नर बधाई मांगते दिखते हैं और लोगों की तरफ से उन्हें ज्यादा पैसे देने की प्रवृत्ति रहती है,

जहानाबाद. शहर हो या देहात, बस स्टैंड हो या ट्रेन की यात्रा, अक्सर किन्नर बधाई मांगते दिखते हैं और लोगों की तरफ से उन्हें ज्यादा पैसे देने की प्रवृत्ति रहती है, लेकिन शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कृष्ण महिला कॉलेज के समीप एक शिक्षक के परिवार के साथ हुई घटना ने सभी को चौंका दिया. शिक्षक के मुताबिक दो किन्नर और एक ढोलक बजाने वाला व्यक्ति उनके घर में घुस आये और बधाई के रूप में 50 हजार रुपये की मांग करने लगे. मूल रूप से धनगावां निवासी शिक्षक सुजीत कुमार ने बताया कि वे दोपहर में अपने घर में खाना खा रहे थे. इसी दौरान किन्नर कमरे में घुस आए और उनके बच्चे को उठाकर नाचने लगे. शिक्षक ने पैसे की कमी बताकर 2 हजार रुपये देने का प्रयास किया, लेकिन किन्नर मानने को तैयार नहीं हुए. इसके बाद उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी और ईंट लेकर हमला करने की कोशिश की. कॉलर पकड़कर भी अभद्र व्यवहार किया गया. डर के कारण शिक्षक की पत्नी ने किन्नर को पांच हजार रुपये देने पड़े. शिक्षक ने बताया कि पूरे मामले का वीडियो भी बनाया गया है. उन्होंने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाया कि घटना के समय डायल 112 को सूचना देने के बावजूद पुलिस देर से पहुंची और तब तक किन्नर वहां से निकल चुके थे. जब शिक्षक थाने पहुंचे तो थानेदार उमेश प्रसाद ने शुरू में शिकायत लेने से इन्कार कर दिया. अंततः एक सहयोगी की मदद से तर्क-वितर्क के बाद उनकी शिकायत दर्ज करायी गयी. शिक्षक सुजीत कुमार ने कहा कि यह गंभीर मामला है और इस तरह की जबरन वसूली और अभद्र व्यवहार से आम नागरिकों की सुरक्षा पर सवाल उठते हैं. उन्होंने उचित कार्रवाई करने और भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By MINTU KUMAR

MINTU KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >