जहानाबाद. शहर में लगातार बढ़ता अतिक्रमण अब केवल आमजन की परेशानी तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि यह आपराधिक घटनाओं की वजह भी बनता जा रहा है. ताजा मामला गुरुवार की शाम शहर के सबसे व्यस्त इलाके अस्पताल मोड़ के समीप सामने आया, जहां मामूली विवाद ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया. इस घटना में कई लोगों के घायल होने की बात प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बतायी जा रही है. अस्पताल मोड़ पहले से ही अतिक्रमण की गंभीर समस्या से जूझ रहा है. पर्व-त्योहार के समय हालात और भी बदतर हो जाते हैं. सरस्वती पूजा को लेकर सड़क किनारे अस्थायी दुकानों और ठेलों की संख्या काफी बढ़ गयी थी, जिससे अस्पताल मोड़ से निचली रोड की ओर जाने वाली सड़क लगभग जाम में तब्दील हो गयी थी. वाहनों के साथ-साथ पैदल चलने वालों को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. इसी दौरान एक बाइक चालक किसी तरह सड़क से निकलने का प्रयास कर रहा था. सामने ठेला लगे होने के कारण रास्ता पूरी तरह अवरुद्ध था. इसे लेकर बाइक चालक और ठेला संचालक के बीच पहले कहा-सुनी हुई, जो कुछ ही क्षणों में मारपीट में बदल गयी. देखते-ही-देखते आसपास मौजूद अन्य लोग भी विवाद में कूद पड़े और स्थिति पूरी तरह बेकाबू हो गयी. इधर पुलिस अधीक्षक अपराजित लोहान से इस मामले में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें फिलहाल इस घटना की जानकारी नहीं है. यदि इस तरह की कोई घटना हुई है तो यह गंभीर विषय है और इसकी जांच कर दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जायेगी. घटना ने एक बार फिर शहर में अतिक्रमण की समस्या और उसके दुष्परिणामों को उजागर कर दिया है.
अतिक्रमणकारियों ने लाठी-डंडों का किया इस्तेमाल
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अस्पताल मोड़ के पास काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा. अतिक्रमणकारियों द्वारा लाठी-डंडों और हाथापाई के दौरान जमकर तांडव मचाया गया, जिसमें कई लोग घायल हो गये. घटना के बाद भी कुछ समय तक इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बनी रही, जिससे राहगीरों में दहशत फैल गयी और लोग इधर-उधर भागते नजर आये. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने बताया कि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. वहीं प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि मारपीट में घायल लोगों का इलाज निजी स्तर पर कराया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
