जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के श्याम नगर मुहल्ले में एक युवक ने मुहल्ले के अन्य लड़कों से झगड़े और मारपीट के बाद गला काटकर आत्महत्या की कोशिश की. घायल युवक करण कुमार को इलाज के लिए पहले सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि यह घटना मुहल्ले में हुए झगड़े के बाद घटी, जिसमें करण के दोस्त भी शामिल थे. परिजनों का आरोप है कि मुहल्ले के कुछ लड़के मादक पदार्थ बेचते हैं और आसपास के मासूम बच्चों को इसका आदी बनाते हैं. करण ने इन लड़कों से ऐसा करने से मना किया था, जिस पर उन मादक पदार्थ विक्रेताओं ने उसके साथ मारपीट की. गुस्से और मानसिक दबाव में आकर उसने आत्महत्या की यह नाटकीय कोशिश की. नगर थाना के प्रभारी उमेश प्रसाद ने इस घटना पर कहा कि घायल लड़के से बयान लिया जायेगा. बयान के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी और आरोपियों की पहचान कर कानूनी प्रक्रिया शुरू की जायेगी. परिजनों ने पुलिस से अनुरोध किया है कि मादक पदार्थ बेचने वाले लड़कों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
