अतिक्रमणकारियों से दरधा नदी का तट होगा मुक्त
मापी कर 23 अतिक्रमणकारियों को भेजा गया नोटिस... जहानाबाद (सदर) : नदी तट को अतिक्रमण कर अपना शीश महल बनाने वाले अब सावधान हो जायें. डीएम मनोज कुमार सिंह ने नदी तट को अतिक्रमणमुक्त कराने की दिशा में कड़ा रुख अपनाया है. पहले चरण में डीएम के निर्देश पर सीओ जहानाबाद ने जाफरगंज में अतिक्रमणकारियों […]
मापी कर 23 अतिक्रमणकारियों को भेजा गया नोटिस
जहानाबाद (सदर) : नदी तट को अतिक्रमण कर अपना शीश महल बनाने वाले अब सावधान हो जायें. डीएम मनोज कुमार सिंह ने नदी तट को अतिक्रमणमुक्त कराने की दिशा में कड़ा रुख अपनाया है. पहले चरण में डीएम के निर्देश पर सीओ जहानाबाद ने जाफरगंज में
अतिक्रमणकारियों को नदी तट में मापी कर चिह्नित किया है तथा 23 लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भेजा है. विदित हो कि शहरी क्षेत्र के नया टोला से लेकर मलहचक तक कई लोगों द्वारा नदी तट पर अतिक्रमण कर मकान या बैठका बना लिया गया है.
इससे शहरी क्षेत्र से गुजरने वाली दरधा नदी की चौड़ाई कम हो गयी है. नदी तट के अतिक्रमण के कारण शहरवासियों को अब काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा पर्यावरण के लिए भी खतरा उत्पन्न होने की संभावना बन गयी है.
कई वर्षों से लोग नदी तट का कर रहे थे अतिक्रमण : शहर से गुजरने वाली दरधा नदी के तट को अतिक्रमण करने का सिलसिला 10-12 वर्षों से चल रहा है. अतिक्रमणकारी पहले नदी के किनारे कूड़ा-कचरा डालते हैं. इसके बाद मिट्टी भर कर पायलिंग का काम शुरू कर देते हैं. अगर प्रशासन द्वारा हस्तक्षेप नहीं किया गया, तो लोगों द्वारा अतिक्रमण का सिलसिला बदस्तूर जारी रहेगा. इसी का परिणाम है कि शहरी क्षेत्र में नया टोला से लेकर मलहचक तक सैकड़ों लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है.
प्रशासन हुआ सख्त, भेजा नोटिस
नदी तट को अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ डीएम मनोज कुमार सिंह ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. डीएम के निर्देश पर जहानाबाद के सीओ ने पहले चरण में जाफरगंज में नदी तट की मापी करायी, जिसमें 23 अतिक्रमणकारियों को प्रशासन ने चिह्नित किया है. सीओ ने जाफरगंज मुहल्ले में नदी तट पर अतिक्रमण करने वाले 23 लोगों को नोटिस भेज कर अतिक्रमण हटाने का फरमान जारी कर दिया है. यही नहीं, डीएम के निर्देश पर एसडीओ डॉ नवल किशोर चौधरी भी अतिक्रमणकारियों को शीघ्र अतिक्रमण हटाने को कहा है.
डीएम के निर्देश पर नदी तट की मापी करवायी गयी है. मापी के दौरान 23 लोगों को चिह्नित किया गया है. सभी को नोटिस भेज कर अतिक्रमण हटाने को कहा गया है. अगर वे लोग अतिक्रमणमुक्त नहीं करेंगे, तो तीन-चार दिनों में नदी तट को अतिक्रमणमुक्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी.
सुनील कुमार शाह, सीओ, जहानाबाद
