Jehanabad : छापेमारी में 100 लीटर विदेशी शराब के साथ चार तस्कर धराये

जिले में शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

By MINTU KUMAR | December 28, 2025 11:13 PM

अरवल. जिले में शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए कुल 100 लीटर विदेशी शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की अहले सुबह एसपी को गुप्त सूचना मिली कि सहार (भोजपुर) की ओर से दो टेम्पो पर शराब लोड कर 4-5 लोग अरवल की ओर आ रहे हैं. सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल इसका सत्यापन किया गया तथा एसपी के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अहले सुबह महुआबाग टीओपी के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया. इसी दौरान दो संदिग्ध टेम्पो तेज गति से अरवल की ओर आते दिखाई दी. पुलिस बल ने सतर्कता दिखाते हुए दोनों टेम्पो को महुआबाग टीओपी के पास रोक लिया. तलाशी के दौरान दोनों टेम्पो से कुल 100.35 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई. इस मामले में चार अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया जिसकी पहचान मृत्युंजय कुमार (हरापुरा बाला बिगहा, औरंगाबाद), धीरज कुमार, श्रीकांत कुमार (दोनों बेलखारा, शहरतेलपा, अरवल) तथा अमन कुमार (बेलखारा, जिला अरवल) के रूप में की गई है. पुलिस ने सभी शराब को जब्त कर लिया है तथा इस संबंध में सदर थाना में बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. छापेमारी अभियान में अरवल थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी, पुलिस पदाधिकारी अमित कुमार, सशस्त्र बल तथा तकनीकी शाखा की टीम शामिल थी. पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिले में शराब तस्करी के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है