Jehanabad : चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार
यातायात थाने की पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक युवक को पकड़ा है.
जहानाबाद. यातायात थाने की पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान चोरी की बाइक के साथ एक युवक को पकड़ा है. पकड़ा गया युवक काको थाना क्षेत्र के आशियामा गांव के रहने वाले सोनू कुमार बताया जाता है जिसे पुलिस ने अरवल मोड़ के समीप से चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया है कि जिले की पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में यातायात थाना के थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने चेकिंग के दौरान हीरो होंडा शाइन बाइक के साथ एक युवक को पकड़ा, जिसके रजिस्ट्रेशन नंबर की जांच पड़ताल की गई. रजिस्ट्रेशन नंबर से बाइक की चेचिस नंबर का मिलान किया गया तो वह भिन्न पाया गया. इसके बाद पुलिस ने शक के आधार पर बाइक को जब्त करते हुए युवक को पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान पता चला है कि पकड़ा गया युवक किसी दूसरे व्यक्ति से बाइक खरीदा था. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
