सड़क पर गिरकर युवक की हुई मौत, परिजनों में कोहराम

जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र के दरखा गांव में गिरकर एक युवक की मौत हो गयी.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 22, 2025 9:01 PM

जमुई. जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र के दरखा गांव में गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक दरखा गांव निवासी नरेश महतो के 30 वर्षीय पुत्र पवन महतो था. बताया जाता है कि युवक बोरिंग मिस्त्री का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. मंगलवार की शाम काम से घर लौट रहा था इसी दौरान वह रास्ते में गिर गया. गिरने के उपरांत परिजनों द्वारा युवक को इलाज के लिये अलीगंज स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, सदर अस्पताल में जांच के बाद चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया. लोगों ने विषैले जीव काटने की आशंका जताया. युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में मातम छा गया सभी का रो-रो कर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है