बोल बम के जयकारे से गूंजे शिवालय

सावन की दूसरी सोमवारी पर अहले सुबह से ही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में पूजा अर्चना करने को लेकर शिवभक्तों का तांता लगा रहा.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 21, 2025 6:13 PM

चकाई. सावन की दूसरी सोमवारी पर अहले सुबह से ही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में पूजा अर्चना करने को लेकर शिवभक्तों का तांता लगा रहा. इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने ढोल बाजे, डीजे के धुन पर नाचते गाते बोल बम का जयकारे लगाते पवित्र अजय नदी का जल लेकर पांच किलोमीटर का रास्ता तय कर रामचंद्रडीह शिव मंदिर, दुःखिया बाबा गोला शिव मंदिर में श्रद्धा एवं भक्तिभाव से भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया. इसके अलावे महेश्वरी, दुलमपुर, करही, बिचकोड़वा, सरोंन, बटपार, नावाडीह, माधोपुर, बेशकीटांड,करनगढ़, कानूनगो बंगला, चकाई थाना, उरबा सहित अन्य सभी शिव मंदिरों में शाम चार बजे तक बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना चलती रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है