विभिन्न मामलों में वांछित आठ आरोपित गिरफ्तार

थाना की पुलिस ने शुक्रवार की रात फरार वारंटियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग मामलों में वांछित कील आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 26, 2025 9:20 PM

खैरा. थाना की पुलिस ने शुक्रवार की रात फरार वारंटियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग मामलों में वांछित कील आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि दहेज हत्या के मामले में फरार खैरा महादलित टोला निवासी ललन चौधरी व उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. शराब कांड में फरार भौड़ निवासी ओमप्रकाश कुमार, निरंजन विश्वकर्मा व नवडीहा गांव से महेश मांझी, संजय मांझी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि टिहिया निवासी निशांत कुमार और शिबु कुमार को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद गिरफ्तार सभी लोगों को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है