बिहार के विकास में मील का पत्थर साबित होगा बजट – शैलेंद्र
जिला जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में बिहार बजट को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर स्वागत किया है.
जमुई. जिला जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में बिहार बजट को लेकर जदयू कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर करते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर स्वागत किया है. जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने कहा कि यह बजट बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. समाज के हर एक वर्ग के लोगों के साथ महिलाओं, किसानों, युवाओं, छात्र–छात्राओं, उद्यमियों के लिए एक विशेष प्रावधान किया गया है. वहीं जिला प्रवक्ता सह उपाध्यक्ष सुनील वर्णवाल ने कहा कि यह बजट सुविधाओं की सौगात लेकर आया है, इसमें शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, ऊर्जा, कृषि, नगर विकास, समाज कल्याण, पथ निर्माण जैसे हर क्षेत्र पर जोर दिया गया है. मौके पर पर पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी, जिला सचिव राजेश कुमार, शिक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार, जिला कोषाध्यक्ष सुजीत कुमार मेहता, खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, युवा जिलाध्यक्ष सोनू रावत, पंकज कुमार सहित दर्जनो जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
