सरकार बनते ही पूरी होगी आदिवासी समाज की मांग- राजद

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद ने संदेश भेज कर राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद सह सिदो-कान्हू समिति से कहा है कि सरकार बनते ही आदिवासी समाज के विकास के साथ उनकी मांगों को पूरा किया जायेगा.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 22, 2025 6:14 PM

सरौन. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद ने संदेश भेज कर राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद सह सिदो-कान्हू समिति से कहा है कि सरकार बनते ही आदिवासी समाज के विकास के साथ उनकी मांगों को पूरा किया जायेगा. राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद सह सिदो-कान्हू समिति सदस्य सह समाजसेवी डॉ अरुण टुडू ने बताया कि बीते 30 जून को चकाई प्रखंड अंतर्गत मोहलिया गांव स्थित सिदो -कान्हू मुर्मू की प्रतिमा अनावरण के दौरान विरोधी दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव को 17 सूत्री मांग पत्र सौंपा था. इसके आलोक में तेजस्वी यादव ने संदेश भेजकर उन्हें आश्वासन दिया है. उन्होंने बताया कि मांग पत्र के आलोक में तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा है कि मैं आपको यकीन दिलाता हूं कि सरकार बनते ही आपके सहयोग और सहभागिता के बल पर आपकी सभी मांग को पूरा करने की नीयत से हम काम करेंगे. हम बिना विचलित हुए आपका हक और अधिकारों के लिए लड़ते रहेंगे तथा आपकी मांगों के अनुरूप आपके विकास में सहभागी बनेंगे. हम दृढ़ संकल्पित हैं कि आपकी समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को अक्षुण रखते हुए तीव्र गति से आपका शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक विकास करेंगे. आदिवासी वर्ग को सामाजिक न्याय के साथ विकास दिलाने के लिए हमारा ब्लूप्रिंट और रोड मैप पूरी तरह से तैयार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है