धनेश्वरनाथ में उमड़े शिव भक्त, जलाभिषेक कर मांगा मंगल वरदान

श्रावण मास की दूसरी सोमवारी के पावन अवसर पर सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र में शिव की भक्ति डूबा रहा.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 21, 2025 9:40 PM

सिकंदरा. श्रावण मास की दूसरी सोमवारी के पावन अवसर पर सिकंदरा प्रखंड क्षेत्र में शिव की भक्ति डूबा रहा. विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को जलाभिषेक कर सुख, शांति और मंगल की कामना की. वहीं क्षेत्र के प्रसिद्ध बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर, महादेव सिमरिया में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह होते ही मंदिर परिसर में ॐ नमः शिवाय, हर हर महादेव और बोल बम के जयकारे गूंजने लगे. अहले सुबह से ही श्रद्धालु कतारबद्ध होकर बाबा के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचने लगे. सोमवारी के अवसर पर शिवभक्तों का तांता दोपहर तक बना रहा. बाबा पर जल, बेलपत्र, धतूरा, भांग और अकवन के फूल अर्पित कर भक्तों ने जलाभिषेक किया. इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जमुई स्थित किऊल नदी के हनुमान घाट से जल भरकर पैदल यात्रा कर महादेव सिमरिया मंदिर पहुंचकर जलार्पण किया. प्रचंड गर्मी और उमस के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था. महिलाएं, युवतियां, पुरुष व वृद्ध सभी पूरे भक्ति भाव से जयकारों के साथ बाबा के दरबार में हाजिरी लगा रहे थे. श्रावण की सोमवारी के मद्देनजर मंदिर परिसर और उसके आसपास विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस बल की विशेष तैनाती की गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है