प्रभारी प्राचार्य पद मेरे लिए जिम्मेदारी, न कि सिर्फ पद: डॉ उदय नारायण घोष

राजकीय डिग्री महिला कॉलेज जमुई में शुक्रवार को नए प्रभारी प्राचार्य के रूप में डॉ उदय नारायण घोष ने पदभार ग्रहण किया.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 25, 2025 6:40 PM

जमुई. राजकीय डिग्री महिला कॉलेज जमुई में शुक्रवार को नए प्रभारी प्राचार्य के रूप में डॉ उदय नारायण घोष ने पदभार ग्रहण किया. मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा तात्कालिक व्यवस्था के तहत गणित विभाग के वरिष्ठ सहायक प्राध्यापक सह विभागाध्यक्ष डॉ घोष की नियुक्ति प्रभारी प्राचार्य के रूप में की गयी है. पदभार लेने के बाद कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों ने उनका स्वागत किया. पदभार ग्रहण के बाद अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मैं इस जिम्मेदारी को सिर्फ एक पद नहीं, बल्कि एक मिशन मानता हूं. यह मिशन महिला शिक्षा, सशक्तिकरण, समरसता और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को समर्पित होगा. मैं इस उत्तरदायित्व का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करूंगा. इस अवसर पर डॉ प्रो गौरी शंकर पासवान, डॉ डीके गोयल, डॉ अनिंदो सुंदर पोले, डॉ अमोद प्रबोधी, डॉ सुदिप्ता मंडल, प्रो सरदार राम, डॉ दीपक कुमार, डॉ श्वेता, डॉ. रश्मि सहित कई शिक्षक व कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है