जमुई को हवाई सेवा से जोड़ने की उठी मांग, लछुआड़ आने वाले पर्यटकों को मिलेगी राहत

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा की जिला इकाई की बैठक शनिवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्रचूड़ सिंह ने की.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 26, 2025 9:36 PM

जमुई . राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा की जिला इकाई की बैठक शनिवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्रचूड़ सिंह ने की. बैठक में सर्वसम्मति से यह मांग की गयी कि मुंगेर की तरह जमुई को भी हवाई सेवा से जोड़ा जाये. मोर्चा का कहना है कि इसके लिए अतिरिक्त जमीन की आवश्यकता नहीं होगी और जमुई के लछुआड़ में प्रतिवर्ष आने वाले लाखों जैन तीर्थयात्रियों को इससे बड़ी सुविधा मिलेगी. बैठक में जमुई में वर्षों से बंद पड़े शवदाह गृह को अविलंब चालू करने की भी मांग की गयी. इसके अलावा सहकारिता और राज्य पथ परिवहन निगम की खाली पड़ी जमीनों पर दुकानें बनाकर उन्हें शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आवंटित करने की मांग भी रखी गयी. बैठक में पंचायत स्तर पर आलू और प्याज के भंडारण के लिए कोल्ड स्टोरेज के निर्माण, गिद्धौर और सोनो चौक पर जाम से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस की बहाली, तथा गढ़वा कटौना पुल से लठाने महादलित टोला को पक्की सड़क से जोड़ने की मांग भी प्रमुखता से उठाई गई. बैठक में मोर्चा के संरक्षक राम दिनेश शर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष कुमार चंद्रदेव, उपाध्यक्ष रणजीत कुमार चंद्रवंशी, वासुदेव रविदास, राजवीर सिंह, देवेंद्र कुमार सिंह, इंद्रजीत कुमार सिंह, परशुराम तांती, चंद्रशेखर तिवारी, बच्चु तांती, रामनरेश सिंह, श्याम सुंदर तांती, सिंटू कुमार सिंह, मुकेश तांती सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है