भूमि विवाद में पति-पत्नी के साथ मारपीट, इलाजरत

सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में सोमवार की देर रात भूमि विवाद के रंजिश में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को पीटकर घायल कर दिया है.

By PANKAJ KUMAR SINGH | July 22, 2025 6:18 PM

जमुई. सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव में सोमवार की देर रात भूमि विवाद के रंजिश में बड़े भाई ने छोटे भाई और उसकी पत्नी को पीटकर घायल कर दिया है. सूचना के बाद 112 नंबर की पुलिस ने घायल दंपति को सदर अस्पताल लाया. घायल दौलतपुर गांव निवासी मुकेश यादव और उनकी पत्नी रीना देवी ने बताया कि बड़े भाई रंचु यादव ने धान रोपने से रोक दिया. इस बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी. इसी रंजिश में देर रात रंचु यादव, पत्नी बेबी देवी और पुत्र मनु यादव पर घर में घुसकर लाठी-डंडा से मारपीट करने लगा जिससे हम दोनों घायल हो गये. घायल दंपती ने घटना की लिखित जानकारी सदर थाना की पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है