विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन में भाग लेंगी आशा फैसिलिटेटर
अपनी मांगों के समर्थन में जिले भर की आशा फैसिलिटेटर आगामी 23 जुलाई को विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन में हिस्सा लेंगी.
खैरा. अपनी मांगों के समर्थन में जिले भर की आशा फैसिलिटेटर आगामी 23 जुलाई को विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन में हिस्सा लेंगी. आशा संघ (एटक) के जिलाध्यक्ष सूर्यमोहन रावत ने बताया कि बिहार राज्य आशा संघ, बिहार राज्य आशा फैसिलिटेटर संघ, बिहार राज्य स्वास्थ्य वैक्सीन कुरियर संघ तथा बिहार राज्य ममता संघ (एटक) के बैनर तले राज्य भर की आशा फैसिलिटेटर आगामी 23 जुलाई को विधानसभा के समक्ष विशाल प्रदर्शन करेगी. उन्होंने बताया कि पारितोषिक के बदले मासिक वेतन दिए जाने, एक हजार रुपए मानदेय को हटाकर 26 हजार रुपया मासिक वेतन देने, सहित कई अन्य मांगों के समर्थन में 23 जुलाई को पब्लिक लाइब्रेरी से विशाल जुलूस निकाला जायेगा. इसमें जिले भर की आशा फैसिलिटेटर, आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य वैक्सीन कुरियर, ममता शामिल होंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
