hajipur news. गल्ले से 60 हजार नकद लेकर भागने का आरोपित युवक गिफ्तार
जंदाहा नगर पंचायत के वार्ड आठ निवासी कुमारी खुशबू ने संतोष कुमार सिंह के पुत्र हिमांशु कुमार अनुज के विरुद्ध जंदाहा थाना में प्राथमिकी करायी है
जंदाहा. नगर पंचायत जंदाहा के वार्ड संख्या आठ स्थित ग्राहक सेवा केंद्र संचालक के दुकान के गल्ला से एक युवक ने नगद रूपये निकाल कर भाग गया. घटना की सूचना मिलते ही जंदाहा थाना की पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में जंदाहा नगर पंचायत के वार्ड आठ निवासी कुमारी खुशबू ने संतोष कुमार सिंह के पुत्र हिमांशु कुमार अनुज के विरुद्ध जंदाहा थाना में प्राथमिकी करायी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि शाम करीब 7 बजे वह अपने स्टेशनरी एवं ग्राहक सेवा केंद्र स्थित दुकान पर थी उसी दौरान आरोपी उनके गल्ला से करीब साठ हजार रूपचे नगद निकालकर उन्हें धक्का देते हुए भाग निकला. उसका पीछा किया,लेकिन वह अंधेरा का लाभ लेकर भाग निकला. शोर मचाने पर स्थानीय लोग एवं उनके पति भी पहुंचे तथा घटना की सूचना जंदाहा थाना पुलिस को दी गई. सूचना पर पुलिस ने आरोपी हिमांशु कुमार अनुज को अपने कब्जे में ले लिया जिसके विरुद्ध प्राथमिकी किए जाने पर उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है. जहां से उसे न्यायिक हिरासत में मंडल कारा हाजीपुर भेज दिया गया. बताया गया है कि आरोपी युवक चोरी के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है जो वर्तमान में जमानत पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
