hajipur news. बहन के घर से लौट रहे किशोर की अज्ञात वाहन की ठोकर से मौत

जंदाहा थाना क्षेत्र के हर प्रसाद चौक के समीप गुरुवार की दोपहर हुआ हादसा

By Abhishek shaswat | January 15, 2026 9:10 PM

हाजीपुर. जंदाहा थाना क्षेत्र के हर प्रसाद चौक के समीप गुरुवार की दोपहर एक अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार किशोर की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद जबतक लोग जुटते वाहन चालक मौके से फरार हो चुका था. स्थानीय लोगो ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची जंदाहा थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के सराय रंजन थाना क्षेत्र के खालिदपुर निवासी संजीत सहनी के 17 वर्षीय पुत्र रवि सहनी के रूप में की गयी. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि रवि बाइक से अपनी बहन के घर जंदाहा थाना क्षेत्र के डीह बुचौली गया था. बहन के घर से वह दोपहर अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान जंदाहा थाना क्षेत्र के हर प्रसाद चौक के समीप एक तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात वाहन ने ठोकर से बाइक सवार किशोर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद आसपास के स्थानीय लोग जुट गए, हालांकि जबतक लोग जुटते वाहन चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो चुका था.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घायल को गंभीर हालत में देख स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना जंदाहा थाने की पुलिस को दी ओर घायल को इलाज के लिए जंदाहा अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां सदर अस्पताल लाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में किशोर का शव देख मृतक के भाई और घर के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था. इधर, घटना की जानकारी बाद नगर थाने की पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ के बाद शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. जिसके बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है