रोवर-रेंजर जंबूरी से लौटे स्काउट-गाइड का हुआ स्वागत

छत्तीसगढ़ में आयोजित थी प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी, हाजीपुर के दल में शामिल थे 22 सदस्य

By Shashi Kant Kumar | January 15, 2026 10:54 PM

हाजीपुर. भारत स्काउट एवं गाइड, नई दिल्ली द्वारा छत्तीसगढ़ में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी (राष्ट्रीय कार्यक्रम) में बिहार का प्रतिनिधित्व कर लौटे जिले के 22 सदस्यीय स्काउट-गाइड दल का गुरुवार को भव्य स्वागत किया गया. राष्ट्रीय कार्यक्रम में जिला संगठन आयुक्त ऋतुराज के नेतृत्व में दल ने भाग लिया. दल का मार्गदर्शन स्काउट कंटिजेंट लीडर जितेश कुमार एवं गाइड कंटिजेंट लीडर निशि चंद्रवंशी ने किया. कार्यक्रम के दौरान जिले के रोवर-रेंजरों ने विभिन्न राष्ट्रीय गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाई, जिनमें प्रमुख रूप से मार्च फास्ट एवं कलर पार्टी, राष्ट्रीय स्तर की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, बिहार की सांस्कृतिक विरासत पर आधारित प्रदर्शनी झांकी, नृत्य प्रतियोगिता, सेवा, अनुशासन एवं नेतृत्व आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल रहे. जिले के रोवर-रेंजरों ने बिहार की समृद्ध संस्कृति, लोककला, परंपरा एवं विरासत को देशभर से आए प्रतिभागियों के समक्ष प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत कर राज्य को गौरवान्वित किया.

जिले में चल रहे स्काउटिंग-गाइडिंग की गतिविधि पर राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त डॉ केके खंडेवाला ने कहा कि वैशाली जिला की गतिविधियां बिहार के अन्य जिलों के लिए अनुकरणीय है. राष्ट्रीय निदेशक दर्शना पवासकर ने कहा कि वैशाली जिला उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाला जिला है. टीम में मुख्य रूप से रोशन कुमार, प्रिंस कुमार, करण ,दिव्यांशु, आर्यन, मुना,लकी, ज्योति ,चंद्रमा, अनीता, अंशु ,रूपा, रानी, प्रिया ने बेहतर प्रदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है