कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में छात्राओं ने डीएम के साथ मनायी मकर संक्रांति

जिलाधिकारी ने सभी छात्राओं को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं तथा उनके साथ बैठकर दही-चूड़ा खाया

By Shashi Kant Kumar | January 15, 2026 10:53 PM

हाजीपुर. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राओं के साथ डीएम वर्षा सिंह ने मकर संक्रांति का पर्व मनाया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी छात्राओं को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं तथा उनके साथ बैठकर दही-चूड़ा खाया और पतंग उड़ाकर पर्व की खुशियां साझा किया. डीएम सादगी और अपनत्व का परिचय देते हुए जमीन पर बैठकर बच्चों के साथ भोजन किया. इस मौके पर बच्चों से हंसते-मुस्कुराते हुए बातचीत की, उनकी पढ़ाई, दिनचर्या और भविष्य की आकांक्षाओं के बारे में जाना तथा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. उनके इस मानवीय व्यवहार से बच्चों में आत्मविश्वास और उत्साह का बढ़ा. इसी क्रम में जिला पदाधिकारी ने विद्यालय में स्थापित नवीन आईसीटी लैब का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि इस लैब के माध्यम से छात्राओं को कंप्यूटर आधारित शिक्षा प्राप्त होगी, जिससे वे डिजिटल तकनीक से जुड़कर आधुनिक ज्ञान एवं कौशल अर्जित कर सकेंगी. उन्होंने शिक्षकों को आईसीटी संसाधनों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करते हुए छात्राओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने का निर्देश दिया. जिला पदाधिकारी ने छात्राओं से व्यक्तिगत रूप से संवाद किया. उन्होंने प्रत्येक छात्रा से उसके भविष्य के लक्ष्य, रुचियों एवं आकांक्षाओं के बारे में स्नेहपूर्वक जानकारी ली. छात्राओं ने भी आत्मविश्वास के साथ अपने-अपने सपनों एवं जीवन के उद्देश्यों को साझा किया. उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और उन्हें निरंतर परिश्रम, अनुशासन एवं सही मार्ग अपनाकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि आप सभी देश का भविष्य हैं, इसलिए आत्मविश्वास, शिक्षा और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें. इस अवसर पर ओएसडी तारिक राजा, वरीय उप समाहर्ता चांदनी कुमारी, वरीय उप समाहर्ता तनुजा, नगर परिषद हाजीपुर के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) शोभाकांत एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) संतोष कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है