hajipur news. दो दिनों में बाल अधिकार संरक्षण आयोग को उपलब्ध कराएं अल्ट्रासाउंड सेंटर व अस्पतालों की सूची : सदस्य
तीन दिनों में दो नवजातों के शव मिलने पर बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने लिया स्वत: संज्ञान
हाजीपुर. शहर में तीन दिनों के अंदर दो नवजात के शव को सड़क किनारे फेंके जाने के मामले में बाल अधिकार संरक्षण आयोग एक्शन में आ गया है. आयोग के सदस्य ने गुरुवार काे शहर के सर्किट हाउस परिसर में संबंधित पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई. इस संबंध में बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य राकेश कुमार सिंह ने बताया कि सदर अस्पताल के समीप एवं सुभाष चौक के समीप तीन दिनों में दो नवजात के शव की बरामदगी मामले में आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया लिया है. बैठक में इन्होंने संबंधित पदाधिकारी को बच्चों के साथ किसी भी तरह की अमानवीय लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
मानवीय तरीके से करें शव का निस्तारण
बैठक के बाद पत्रकार वार्ता करते हुए आयोग के सदस्य राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जिले में संचालित वैध एवं अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर तथा अस्पतालों की सूची दो दिनों के अंदर आयोग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. इन्होंने बताया कि जिले के सभी पंचायतों एवं नगर निकायों में वार्ड स्तर तक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने, सफाई कर्मचारी को उचित प्रशिक्षण की व्यवस्था करने तथा बरामद नवजात शिशु का शव मानवीय तरीके से निस्तारित करने में उचित प्रावधान का पालन निश्चित रूप से करने का निर्देश दिया गया है.उन्होंने लोगों से नवजात को किसी भी हालत पर कचरे में नहीं फेंकने और जिला बाल कल्याण इकाई को सूचित करने की अपील की. मौके पर सिविल सर्जन डॉ श्याम नंदन प्रसाद, एसडीओ रामबाबू बैठा, एसडीपीओ हाजीपुर सुबोध कुमार, वैशाली जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक विनोद कुमार ठाकुर, भाजपा बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी किसान मोर्चा हरेश कुमार सिंह सहित संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
