hajipur news. गोलीबारी मामले में तीन आरोपित धराये

पुलिस ने आरोपितों के पास से देसी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस व दो खोखा बरामद किया

By Shashi Kant Kumar | January 15, 2026 10:59 PM

हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज मुहल्ले के बाबू टोला में पतंगबाजी को लेकर हुए गोलीबारी मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस एवं दो खोखा बरामद किया गया. पकड़े गये आरोपितों में धर्मवीर सिंह, दीपक सिंह और जंदाहा थाना क्षेत्र के नरहरपुर गांव के रहने वाले तथा वर्तमान में नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज मुहल्ले के वार्ड नंबर 7 के बाबू टोला मोहल्ला में एक किराये के मकान में रह रहे अजय सिंह शामिल है. नगर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि बीते बुधवार की रात पतंग उड़ाने को लेकर बच्चों के विवाद में गोलीबारी में गोली लगने से दिलीप राम जख्मी हो गया था. जिसे इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल लाया गया था. घटना को लेकर दिलीप राम ने हथसारगंज मोहल्ले में किराये के मकान में रह रहे धर्मवीर सिंह, दीपक सिंह और अजय सिंह के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसके बाद हथसारगंज ओपी प्रभारी एवं नगर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार दल बल के साथ हथसारगंज मुहल्ले में किराये के मकान में रहे रहे तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया, जहां पूछताछ के बाद न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया. नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज मुहल्ले मे पतंगबाजी को लेकर हुए गोलीबारी मामले घायल दिलीप राम ने नगर थाने में तीन नामजद के खिलाफ मामला दर्ज कराया. दिये गये आवेदन में दिलीप राम ने आरोप लगाया था कि बुधवार को उसका पुत्र छत पर पतंग उडा़ रहा था. इस दौरान नामजद तीनों आरोपी धर्मवीर सिंह, दीपक सिंह और अजय सिंह ने बच्चे को छत पर पतंग उड़ाने से मना किया. साथ में बच्चे को जाति सूचक गाली भी दी. शाम को जब दिलीप काम से वापस लौटा तो बच्चे ने अपने पिता को इसकी शिकायत की. दिलीप जब तीनों से पूछताछ करने के लिए गया तो तीनों आरोपियों ने उसके साथ भी गाली-गलौज की, जब उसने इसका विरोध किया तो जान मारने के नियत से अजय ने उस पर गोली चला दी. गोली दिलीप के दाहिने जांघ पर लगने वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसके परिजन उसे इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है