Hajipur News : बंद घर में चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम, 18 लाख की संपत्ति ले गये

ठंड का प्रकोप बढ़ते ही चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है.

By SHAH ABID HUSSAIN | January 10, 2026 11:02 PM

लालगंज. ठंड का प्रकोप बढ़ते ही चोरी की घटनाओं में बढ़ोतरी देखी जा रही है. हालात यह है कि प्रतिदिन औसतन एक से दो चोरी की वारदातें सामने आ रही है. वाहन से बैट्री, मवेशी, मोटर पंप सेट की चोरी के साथ-साथ बंद घरों और दुकानों को भी अपराधी निशाना बना रहे हैं. लालगंज प्रखंड क्षेत्र में एक महीने में लगभग आधा दर्जन घरों, गुमटीनुमा दुकानों में चोरी हुई है जिसमें कुछ लोगों ने लालगंज, करताहा थाना में प्राथमिकी भी दर्ज करायी. चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोग सशंकित है. सबसे बड़ी बात यह है कि जिस घर में कोई सदस्य नहीं रहता है, ज्यादातर उन्हीं घरों में चोरी की घटनाएं हो रही हैं. वही प्रखंड क्षेत्र के लक्ष्मी नारायणपुर गांव के गृहस्वामिनी बीते सोमवार को पटना गई थी. जिसे चोरों ने बंद घरों का फायदा उठा कर घर का ताला काट कर अंदर प्रवेश किया. इस दौरान चोरों ने घर में रखे गोदरेज के लाकर तोड़कर करीब 15 लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी के जेवरात सहित सोने का हार, चेन, मंगटिका, कंगन, नथिया, चांदी का पायल, चांदी का कटोरा और चांदी का ग्लास सहित घर में रखे लगभग दो लाख रुपये नकद व अन्य घरेलू सामान ले गये. पीड़िता रामेश्वर सिंह की पत्नी संगीता सिंह ने लालगंज थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी कर कार्रवाई की मांग की है.

इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष मनमोहन कुमार ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है. पीड़िता द्वारा आवेदन दिया गया है और पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है