hajipur news. उमंग में बेहतर प्रदर्शन करने वालों को किया गया सम्मानित

चकसिकंदर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय परिसर में उमंग 26 के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित कर दिया गया

By RAHUL RAY | January 11, 2026 6:11 PM

बिदुपुर. चकसिकंदर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय परिसर में उमंग 26 के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं का परिणाम घोषित कर दिया गया. कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों का क्रिकेट, प्रोफेसर्स का क्रिकेट, छात्रों का वॉलीबॉल, छात्र-छात्राओं का कबड्डी तथा साहित्यिक गतिविधियों में स्टोरी राइटिंग, निबंध लेखन, समूह चर्चा, वाद-विवाद, एक्सटेंपर आदि शामिल थे.

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अनंत कुमार ने बताया कि महाविद्यालय स्तर पर उमंग 26 के तहत विविध प्रकार की गतिविधियों को शामिल किया गया था. महाविद्यालय स्तर पर विजेता टीमें प्रमंडल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी जाएंगी. इसके बाद पटना में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है. उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के निर्देशानुसार आयोजित किया जा रहा है. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में धैर्य, साहस, उत्साह, कठिन परिश्रम, सहानुभूति, प्रेम, हार को स्वीकार करने की क्षमता, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य तथा पुनः प्रयास करने की प्रवृत्ति जैसे मानवीय मूल्यों का विकास करना है.

महाविद्यालय स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, मेडल, शील्ड सहित विभिन्न पुरस्कार प्रदान कर प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया जाएगा, जिससे प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन हो सके.

क्रिकेट में गियर अप विनर टीम विजेता

महाविद्यालय के उमंग के संयोजक प्रो निशांत नीलय ने बताया कि बिदुपुर स्थित स्टेडियम में छात्रों के क्रिकेट मैच का फाइनल स्ट्रीट हिटर और गियर अप विनर टीम के बीच खेला गया, जिसमें गियर अप विनर टीम विजेता घोषित की गई. वहीं, प्रोफेसर्स का क्रिकेट मैच टीम अमन और टीम आलोक के बीच खेला गया, जिसमें टीम अमन 20 रन से विजेता रही.

महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्राचार्य के निर्देशन में इस बड़े आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए लगभग सभी प्रोफेसर्स, स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं का भरपूर सहयोग मिल रहा है. पूरे महाविद्यालय में उमंग 26 को लेकर ऊर्जा और उत्साह का वातावरण बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है