hajipur news. घर में बनाये तहखाने से 2181 लीटर शराब बरामद, दो आरोपित धराये
बिदुपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के रहिमापुर गांव से एक घर के तहखाने में छिपाकर रखी लगभग दो सौ कार्टन विदेशी शराब बरामद की है
बिदुपुर. बिदुपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के रहिमापुर गांव से एक घर के तहखाने में छिपाकर रखी लगभग दो सौ कार्टन विदेशी शराब बरामद की है. मौके से पुलिस ने दो आरोपितों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपितों की पहचान गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के लिटियाही गांव के लक्ष्मी राय व चंदन कुमार के रूप में की गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि उक्त गांव में एक घर के सबमर्सिबल के पास बने तहखाने में काफी मात्रा में विदेशी शराब छिपाकर रखी गयी है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष, एसआइ राकेश कुमार, राजेश कुमार सहित काफी संख्या में पुलिस बल और एएलटीएफ छापेमारी करने पहुंची. छापेमारी के दौरान पुलिस को 2181 लीटर विदेशी शराब मिली. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित ने उक्त तहखाने के ऊपर मिट्टी एवं मिट्टी के ऊपर से घास भी जमा दिया था. बरामद शराब की कीमत लगभग 10 लाख रुपये हैं. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपितों पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
