hajipur news. कुश्ती में सत्येंद्र पहलवान विजेता, दीपक को दूसरा स्थान
राघोपुर के फतेहपुर स्थित प्रखंड कार्यालय परिसर में वीर बाल महोत्सव के अवसर पर एकदिवसीय महिला-पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
राघोपुर. राघोपुर के फतेहपुर स्थित प्रखंड कार्यालय परिसर में वीर बाल महोत्सव के अवसर पर एकदिवसीय महिला-पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के महिला एवं पुरुष पहलवानों ने भाग लिया. कार्यक्रम का आयोजन अंतरराष्ट्रीय कोच व रेफरी धीरज सिंह चौहान की उपस्थिति में किया गया.
प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में पूर्व बिहार केसरी सत्येंद्र पहलवान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. द्वितीय स्थान पर कैमूर के दीपक कुमार जबकि तृतीय स्थान दिल्ली के शैतान पहलवान को मिला. वहीं, महिला वर्ग में पटना की धनवंती यादव प्रथम, झारखंड की प्रियंका पहलवान द्वितीय तथा बनारस की पायल शर्मा तृतीय स्थान पर रहीं. विजेता पहलवानों को प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश, विनोद यादव एवं भाजपा नेता गौतम सिंह के द्वारा अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ, मोमेंटो एवं पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया.अगले साल भी होगा आयोजन
सिख धर्म के प्रचार प्रमुख महेन्द्र सिंह ढिल्लन ने फतेहपुर एवं राघोपुरवासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अगले वर्ष महोत्सव का आयोजन और भी भव्य रूप में किया जाएगा. विनोद यादव ने कहा कि कुश्ती प्रमुख खेलों में से एक है.भाजपा नेता गौतम सिंह ने कहा कि कुश्ती से न केवल शरीर का विकास होता है, बल्कि मानसिक विकास और आत्मविश्वास भी बढ़ता है. कार्यक्रम में गणेश सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह, मृत्युंजय सिंह, पैक्स अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, सुमित कुमार, जय प्रकाश सिंह उर्फ छोटू आदि शामिल हुए.
कविता पाठ में वीर रस से गूंजा परिसर
कार्यक्रम के दौरान कवयित्री वर्षा ठाकुर एवं कवि गौरव कुमार ने एक से बढ़कर एक वीर रस की कविताओं का पाठ किया. कविता पाठ के दौरान दर्शकों ने तालियां बजाकर कवियों का उत्साहवर्धन किया. पटना गुरुद्वारा कमेटी के द्वारा कार्यक्रम स्थल पर लंगर की व्यवस्था की गई थी. कार्यक्रम में शामिल लोगों एवं स्थानीय नागरिकों ने लंगर में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया.
साकार कलाकृति पटना के कलाकारों द्वारा पंजाबी लोक नृत्य गीतों पर आकर्षक प्रस्तुति दी गई. एक से बढ़कर एक प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. साकार कलाकृति पटना के सचिव साबिर उर्फ रोज ने बताया कि गायक लाकेश्वर कुमार उर्फ शिवम कुमार द्वारा प्रस्तुत गीतों को दर्शकों ने खूब सराहा.घुड़सवारों ने दिखाये करतब
प्रखंड परिसर में विभिन्न गांवों से आए दर्जनों घुड़सवारों ने करतब दिखाए. शिवनगर, जुड़ावनपुर, बरारी, फतेहपुर, वीरपुर समेत अन्य गांवों से आए घुड़सवार रणवीर मिश्रा, सुबोध राय, धर्मवीर राय, सुजीत कुमार, भोला राय, रामाशंकर राय समेत अन्य ने शानदार प्रदर्शन किया. लोगों ने तालियां बजाकर घुड़सवारों का हौसला बढ़ाया. बीडीओ आनंद प्रकाश के द्वारा सभी घुड़सवारों को सम्मानित किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
