hajipur news. वीबी जीरामजी के तहत मिलेंगे 125 दिन रोजगार, आय बढ़ेगी
एनडीए के घटक दलों के जिलाध्यक्षों ने रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष के आवासीय कार्यालय पर संयुक्त प्रेसवार्ता की
हाजीपुर
. एनडीए के घटक दलों के जिलाध्यक्षों ने रविवार को भाजपा जिलाध्यक्ष के आवासीय कार्यालय पर संयुक्त प्रेसवार्ता की. इसमें नेताओं ने स्पष्ट किया कि मनरेगा को बंद नहीं किया गया है, बल्कि इसे आधुनिक स्वरूप में वीबी जीरामजी योजना के रूप में लागू किया जा रहा है, जिससे ग्रामीण मजदूरों और किसानों को पहले से अधिक लाभ मिलेगा. प्रेसवार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा, जदयू जिलाध्यक्ष सुभाष चंद्र सिंह, रालोमो पूर्व जिलाध्यक्ष लालदेव राम तथा हम पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद पासवान उपस्थित रहे. भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि वीबी जी राम जी विकसित भारत 204 के लक्ष्य के अनुरूप तैयार की गई है.नई योजना के तहत ग्रामीण परिवारों को हर वर्ष 100 दिन के बजाय 125 दिन का रोजगार मिलेगा. जिससे उनकी वार्षिक आय में लगभग 25 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होगी. मजदूरी भुगतान साप्ताहिक या अधिकतम 15 दिनों के भीतर किया जायेगा. जिससे मनरेगा में होने वाली देरी की समस्या समाप्त होगी. बायोमेट्रिक हाजिरी, आधार आधारित भुगतान, रियल-टाइम डाटा अपलोड और जीपीएस व मोबाइल मॉनिटरिंग से पारदर्शिता सुनिश्चित की जाएगी और बिचौलियों की भूमिका खत्म होगी.
जल सुरक्षा व बुनियादी ढांचे पर रहेगा फोकस
प्रेस वार्ता में बताया गया कि योजना का फोकस जल सुरक्षा, कोर ग्रामीण बुनियादी ढांचे, आजीविका से जुड़ी संपत्तियों के निर्माण और जलवायु-अनुकूल कार्यों पर रहेगा. जल संचयन, सिंचाई साधन, पक्की सड़कों, सामुदायिक भवनों, पशुपालन और खेती से जुड़ी संरचनाओं के निर्माण से गांवों की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी. इस अवसर पर भाजपा के हाजीपुर विधानसभा के सह संयोजक रवि प्रकाश कुशवाहा, भाजपा जिला महामंत्री रविंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ,जिला कोषाध्यक्ष सतीश जायसवाल, जिला कार्यालय मंत्री सह मीडिया प्रभारी रंजीत बाबुल, जिला प्रवक्ता विजय कुशवाहा आदि उपस्थित थे,.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
