hajipur news. देसरी को अनुमंडल बनाने व एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग

प्रखंड परिवर्तन संघर्ष मोर्चा की एक बैठक रविवार को आयोजित की गयी

By Abhishek shaswat | January 11, 2026 6:47 PM

देसरी. प्रखंड परिवर्तन संघर्ष मोर्चा की एक बैठक रविवार को आयोजित की गयी. बैठक में सर्वसम्मति से देसरी को अनुमंडल बनाने, देसरी रेलवे फाटक पर फ्लाईओवर निर्माण, दिल्ली, कोलकाता, असम और पुणे जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव और स्वास्थ्य सेवा की बदहाली के मुद्दों पर क्रमबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. विजय कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में देसरी बाजार को स्वच्छ बनाने के लिए भी आवश्यक पहल करने का निर्णय लिया गया.

मोर्चा के सचिव रंजीत पंडित ने कहा कि देसरी रेलवे फाटक पर प्रतिदिन लंबा जाम लगता है, जिससे एम्बुलेंस समेत आवागमन प्रभावित होता है. देसरी को अनुमंडल का दर्जा न मिलने के कारण लोगों को प्रशासनिक एवं अन्य कार्यों के लिए हाजीपुर, महनार और महुआ जैसे दूरस्थ स्थानों पर जाना पड़ता है. विजय यादव ने कहा कि रेलवे फ्लाईओवर का निर्माण केवल देसरी के लिए नहीं, बल्कि आसपास के कई प्रखंडों के लिए आवागमन को सुगम बनाएगा. बैठक में राजकुमार जायसवाल एवं रत्नेश कुमार सिंह ने कहा कि मोर्चा के सचिव ने जुलाई में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भेजकर देसरी को अनुमंडल बनाने की मांग की थी. मुख्यमंत्री सचिवालय ने इसे सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दिया था.

डीएम व आयुक्त ने नहीं भेजा प्रस्ताव

सूचना के अधिकार के तहत रंजीत पंडित को सामान्य प्रशासन विभाग ने बताया कि देसरी को अनुमंडल बनाने हेतु जिला पदाधिकारी एवं प्रमंडलीय आयुक्त के माध्यम से विधिवत प्रस्ताव प्राप्त नहीं हुआ है. इसके बाद मोर्चा के सचिव ने जिलाधिकारी एवं आयुक्त मुजफ्फरपुर से अनुरोध किया कि प्रस्ताव सामान्य प्रशासन विभाग को विधिवत भेजा जाए. अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण आंदोलन की रूपरेखा तैयार की गई है.

बैठक के पश्चात सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक प्रदर्शन किया. मोर्चा के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को जनआंदोलन के रूप में और व्यापक किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी. बैठक में सुबोध पासवान, सोहन कुमार, शिव कुमार गुप्ता, अनिल जायसवाल, धीरज कुमार, राकेश जायसवाल, दयानंद पासवान, सुरेश कुमार, अर्जुन मांझी, नीरज कुमार, विद्याभूषण कुमार, संतोष कुमार, संजय कुमार, विशाल कुमार सिंह, बिंदा सिंह, उमेश कुमार सहित कई बुद्धिजीवी, युवा, छात्र एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है