Hajipur News : आवारा कुत्तों से लोग भयभीत एसडीओ से कार्रवाई की मांग
सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है.
सहदेई बुजुर्ग.
सहदेई बुजुर्ग प्रखंड क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. लोग घर से बाहर निकलते समय लाठी-डंडे लेकर निकलने को मजबूर हैं. गांव के टोला-मोहल्लों, सड़कों और दफ्तरों तक आवारा कुत्तों की धावा बोलने की घटनाएं लगातार हो रही हैं. कई लोग कुत्तों के हमले में घायल होकर खून से लथपथ अस्पताल पहुंचते हैं, जहां एंटी रैबिज इंजेक्शन के लिए घायलों की भीड़ लगी रहती है. क्षेत्र के रेलवे स्टेशन, सहदेई बुजुर्ग बाजार, रामगंज स्कूल चौक, मंगलहाट चौक, अंधराबड़ चौक, सुल्तानपुर और नयागंज चौक जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों में आवारा कुत्तों का आतंक रहता है. यात्रियों और आम लोगों के आवागमन के बावजूद सुरक्षा के कोई ठोस इंतजाम नजर नहीं आते हैं. इससे आवारा कुत्ते लगातार लोगों को घायल कर रहे हैं. पिछले वर्ष 16 जुलाई को बाजितपुर, चकजमाल, चकफैज और बिहजादी में एक पागल कुत्ते ने लगभग 40 लोगों को काटकर जख्मी कर दिया था. इसके बाद भी रोजाना किसी न किसी को कुत्तों ने हमला करके घायल किया है. वाहन चालक भी आवारा कुत्तों के पीछे दौड़ लगाने के कारण संतुलन खोकर चोटिल हो जाते हैं. बीते दिसंबर माह में कुत्तों के काटने के 271 मामले सामने आये थे, जबकि इस माह अब तक 74 मामले दर्ज किये जा चुके हैं और सभी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज किया गया है. एसडीओ नीरज कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए कुत्तों से पीड़ित लोगों की समस्याओं की गंभीरता को देखा. स्थानीय लोगों ने आवारा कुत्तों के खतरे को रोकने और सुरक्षा उपाय करने की तत्काल मांग की है.
ग्रामीण और स्थानीय प्रशासन को इस दिशा में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि आम जनता सुरक्षित होकर बाहर निकल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
