वरिष्ठ नागरिक अतीत से जुड़ने की कड़ी व भविष्य के मार्ग दर्शक : रविंद्र
रिचिका वर्मा व हंसिता वर्मा ने युगल स्वागत गान से कार्यक्रम का श्रीगणेश किया, इसके बाद दीप प्रज्वलित कर मंच पर आसीन अतिथियों व संघ के पदाधिकारियों ने साहित्यकार सुरेंद्र मानपुरी से सभा का विधिवत उद्घाटन कराया
हाजीपुर. वरिष्ठ नागरिक सेवा संघ की वार्षिक आम सभा गुरुवार को हुई. इस दौरान जिले के पत्रकार, साहित्यकार, छायाकार एवं अधिवक्ता को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम रिचिका वर्मा एवं हंसिता वर्मा ने युगल स्वागत गान से कार्यक्रम का श्रीगणेश किया. इसके बाद दीप प्रज्वलित कर मंच पर आसीन अतिथियों एवं संघ के पदाधिकारियों ने मिलकर साहित्यकार सुरेंद्र मानपुरी से सभा का विधिवत उद्घाटन कराया. विषय प्रवेश संयुक्त सचिव गोविंद कांत वर्मा ने किया, इसके बाद समिति के अध्यक्ष प्रभाकर कुमार ने आगत अतिथियों एवं सदस्यों का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया. अपने संबोधन में इन्होंने समिति के सदस्यों को ही संघ का बल कहा तथा अतिथियों को भगवान बताया. संघ के सचिव नागेन्द्र राय ने अपने वार्षिक प्रतिवेदन में किए गए कार्यों का ब्योरा देते हुए, प्रधानमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री एवं केंद्रीय मंत्री सह हाजीपुर सांसद चिराग पासवान से हुए पत्राचार की भी चर्चा की. उपाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ राय ने अपने वक्तव्य में संघ के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला.
साहित्य सचिव रविंद्र कुमार रतन ने अपने साहित्यिक एवं काव्यात्मक वक्तव्यों में वरिष्ठ नागरिकों की दिशा और दशा पर हुई बैठक के पेपर की कटिंग को पढ़कर सुनाया. इस दौरान इन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिक हमारे अतीत से जुड़ने की कड़ी और भविष्य के मार्ग दर्शक भी हैं. पूर्व अध्यक्ष विमलेंदु कुमार सिन्हा अपने कार्यकाल की चर्चा की.काव्य रस की वर्षा करते हुए एवं तालियां बटोरी
कार्यक्रम का स्वरूप बदलते हुए कवि राजेश्वर प्रसाद सिंह की कविता एवं उपाध्यक्ष त्रिलोकी प्रसाद के आग्रह पर कवि साहित्यकार रविंद्र कुमार रतन ने भी एक स्वरचित कविता का पाठ कर काव्य रस की वर्षा करते हुए एवं तालियां बटोरी. साहित्यकार, कवि, व्यंग्यकार, नाटककार सह शिक्षक सुधांशु चक्रवर्ती ने अपने एक नाटक ‘मौत का सौदागर’ का अभिनय कर समा बांध दिया.मुख्य वक्ता सुरेंद्र मानपुरी ने अपने पत्रकारिता जीवन के अनुभवों, पत्रकारों की समस्याओं उनकी दिशा और दशा पर विस्तार से चर्चा करते हुए वरिष्ठ नागरिकों का अभिनंदन करते हुए कहा कि समाज और राष्ट्र का मार्गदर्शन करने में वरिष्ठ नागरिकों का बड़ा योगदान है. इनके अनुभवों से हमें लाभान्वित होना चाहिए. सम्मान समारोह में सुरेंद्र मानपुरी को पत्रकारिता के लिए, सुधांशु चक्रवर्ती को एकल नाट्य कला के लिये, मुकेश रंजन को जिला अधिवक्ता संघ में उपाध्यक्ष के पद पर चयनित होने के लिए एवं पत्रकार विकास आनंद को अंग-वस्त्र प्रमाण- पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, साथ ही इनके सुंदर स्वास्थ्य, सुखी जीवन और सुदृढ़ भविष्य की कामना की गई. कार्यक्रम के अंत में अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रभात कुमार ने सदस्यों को सहयोग के लिए बधाई दी और सदस्यों की संख्या को बढ़ाने पर जोड़ दिया.
कार्यक्रम में प्रभात कुमार, विमलेंदु कुमार सिन्हा, त्रिलोकी नाथ राय, नागेन्द्र राय, गोविन्द कांत वर्मा, रवींद्र कुमार रतन, ओम प्रकाश साह, पीपी किशोर, राजकुमार अधिवक्ता, मनोज कुमार अधिवक्ता, प्रो. गजेंद्र श्रीवास्तव, सुधांशु चक्रवर्ती, सुरेंद्र मानपुरी, कमलन किशोर प्रसाद, विपिन कुमार, राजेश्वर प्रसाद सिंह, बैद्यनाथ प्रसाद राय, महेश प्रसाद राय आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
