hajipur news. अस्पताल में थी नवजात की खरीद-बिक्री की तैयारी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने किया बरामद
बाल संरक्षण पदाधिकारी ने वरीय पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय को खरीद-बिक्री की जानकारी दी, उन्होंने एएचटीयू की एक टीम गठित कर चाइल्ड हेल्पलाइन के साथ आरके अस्पताल में छापेमारी की
By Prabhat Khabar News Desk |
March 6, 2025 10:41 PM
...
हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के एसडीओ रोड स्थित एक हॉस्पिटल में नवजात की खरीद-बिक्री की सूचना पर पहुंची पुलिस व चाइल्ड लाइन ने नवजात को बरामद कर लिया. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.
जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह चाइल्ड हेल्पलाइन वैशाली एवं बाल संरक्षण पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि एसडीओ रोड में स्थित आरके हॉस्पिटल से एक नवजात की खरीद-बिक्री की जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए बाल संरक्षण पदाधिकारी ने अविलंब वरीय पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय से यह जानकारी साझा की. वरीय पुलिस उपाधीक्षक वैशाली ने एएचटीयू की एक टीम गठित कर चाइल्ड हेल्पलाइन के साथ आरके अस्पताल में छापेमारी की. छापेमारी में एक नवजात बालक बरामद किया गया, जिसे बेचने की तैयारी की जा रही थी. पुलिस ने बच्चे को अपनी अभिरक्षा में लेकर बाल कल्याण समिति वैशाली को इसकी सूचना दी. इसके बाद बच्चे को महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अधिसूचित दत्तक ग्रहण विनियमन 2022 के आलोक में समस्त प्रक्रिया करने के बाद दत्तक ग्रहण में दिया जायेगा.
इस संबंध में डीएसपी हेडक्वार्टर अबु जफर इमाम ने बताया कि शहर के एसडीओ रोड स्थित आरके हॉस्पिटल में गुरुवार की सुबह नवजात बच्चे की खरीद-बिक्री की सूचना मिली थी. चाइल्ड लाइन के साथ कार्रवाई करते हुए नवजात बच्चे को बरामद कर लिया गया है. फिलहाल इस मामले में जांच की जा रही है. साथ ही इस मामले की प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है