42 स्थानों पर हुआ महिला संवाद का आयोजन, 7800 से ज्यादा महिलाएं हुई शामिल
महिला सशक्तीकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है महिला संवाद कार्यक्रम. महिलाओं से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी देने और उनकी सरकार से क्या अपेक्षाएं हैं.
वैशाली. महिला सशक्तीकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहा है महिला संवाद कार्यक्रम. महिलाओं से संबंधित योजनाओं के बारे में जानकारी देने और उनकी सरकार से क्या अपेक्षाएं हैं, उसे संकलित कर नीतिगत निर्णय लेने के उद्देश्य से महिला संवाद कार्यक्रम की शुरुआत 18 अप्रैल से पूरे राज्य में की गयी थी. वैशाली जिले में 2468 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का संचालन हो रहा है. 21 महिला संवाद रथ पूरे जिले में चल रहे हैं. ये गाड़ियां एलईडी स्क्रीन, वीडियो फिल्म, सेल्फी पॉइंट, स्टैंडी, लीफलेट्स और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसी सुविधाओं से लैस हैं. एक गाड़ी प्रतिदिन दो कार्यक्रम कर रही है. एक दिन में जिले में 42 कार्यक्रम हो रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में जीविका से जुड़ी हुई और गैर-जीविका महिलाएं शामिल हो रही हैं. एक कार्यक्रम में प्रतिदिन लगभग सात हजार महिलाएं शामिल हो रही हैं. बुधवार को जिले में कुल 42 स्थानों पर महिला संवाद का आयोजन किया गया, जिसमें 7800 से ज्यादा महिलाएं विभिन्न स्थानों पर आयोजित महिला संवाद कार्यक्रमों में शामिल हुईं. ग्रामीण महिलाएं इस कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर रही हैं, ताकि आगे चलकर उसका समुचित लाभ ले पाएं. इसके साथ ही महिलाओं से सुझाव भी लिए जा रहे हैं कि व्यक्तिगत अथवा सार्वजनिक हित में वे सरकार से और क्या अपेक्षाएं रखती हैं. सुझावों को संकलित कर प्राथमिकता निर्धारित की जा रही है और उनका दस्तावेजीकरण किया जा रहा है. आगे उन्हें जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार को भेजा जायेगा, ताकि उन पर विचार कर नीतिगत निर्णय लिया जा सके.
इसके साथ ही, विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित महिलाएं अपना अनुभव भी साझा कर रही हैं कि अमुक योजना से किस प्रकार उनके जीवन में परिवर्तन आया है. सतत जीविकोपार्जन योजना, साइकिल व पोशाक योजना, नल जल योजना, छात्रवृत्ति योजना, जीविका तथा सरकारी नौकरी से लाभान्वित महिलाएं अपना अनुभव साझा कर रही हैं.
जंदाहा प्रखंड के लकी जीविका महिला ग्राम संगठन में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक वंदना कुमारी शामिल हुईं. उन्होंने महिलाओं को सभी योजनाओं की जानकारी रखने की अपील की. महिलाओं ने अपनी आकांक्षाएं व्यक्त कीं, जिसमें मुख्य रूप से कचरा प्रबंधन यूनिट की स्थापना, पशु शेड, सिलाई केंद्र एवं बिस्कुट फैक्ट्री निर्माण की मांग की गयी है.इसके अलावा, प्रखंड जंदाहा की रसलपुर पंचायत में आयोजित महादलित शिविर में भी जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक वंदना कुमारी शामिल हुईं. उन्होंने शिविर में आए हुए सभी लोगों को जीविका के बारे में जानकारी दी और छूटी हुई महिलाओं को जीविका समूह में जुड़ने को कहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
