hajipur news. सहकारिता कार्यालय में लगा स्वास्थ्य शिविर
स्वास्थ्य जांच के बाद पातेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से लोगों को मुफ्त दवाइयां भी दी गयी
पातेपुर. पातेपुर सहकारिता कार्यालय में सहकारिता सचिव के निर्देश पर बुधवार को स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. इस शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ अवनी कुमार के द्वारा प्रतिनियुक्त डा सलीम अंसारी ने लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. स्वास्थ्य जांच के बाद पातेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से लोगों को मुफ्त दवाइयां भी दी गयी. बीपी और शुगर की जांच के बाद उन्हें स्वास्थ्य परामर्श भी दिया गया. इस शिविर में पैक्स अध्यक्षों, प्रबंधकों और अन्य लोग अपने अपने स्वास्थ्य का चेकअप करवाया. इस अवसर पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी संदीप कुमार, प्रखंड ऑडिटर मनीष कुमार, सहकारिता सहायक विजय कुमार के अलावा पैक्स अध्यक्ष संजीव कुमार, प्रभाष कुमार, जीतनारायण मंडल, मुरारी मिश्रा, प्रबंधक अनुज कुमार, भाग्य नारायण पासवान आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
