hajipur news. दुर्व्यवहार का आरोप लगाकर प्रधान शिक्षिका ने एसपी से की मुखिया की शिकायत

भगवानपुर प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, असतपुर सतपुरा (धोबी टोला) की प्रधान शिक्षिका लता सिंह ने लगाया आरोप

By Abhishek shaswat | August 14, 2025 9:25 PM

हाजीपुर. स्कूल की प्रधान शिक्षिका ने पंचायत के मुखिया पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की गुहार लगायी. जिले के भगवानपुर प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, असतपुर सतपुरा (धोबी टोला) की प्रधान शिक्षिका लता सिंह ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर बताया कि गुरुवार को 11.45 बजे दिन में हुसैना खुर्द के मुखिया शिवशंकर सिंह ने विद्यालय में आकर मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया. यह जानते हुए कि विद्यालय के पास एक ही कमरा है, उन्होंने शिक्षकों को धमकाया कि आप लोग एक ही कमरे में क्यों हैं. जब प्रधान शिक्षिका ने मुखिया को बताया कि विद्यालय में एक ही कमरा है, तो उन्होंने गाली-गलौज करते हुए कहा कि मुझसे मुंह लगाती हो. प्रधान शिक्षिका ने मुखिया पर दुर्व्यवहार करने और धमकी देने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैंने तत्काल इसकी सूचना भगवानपुर और गोरौल थाने को दी, लेकिन दोनों ने एक दूसरे का क्षेत्र कहकर मामले को टाल दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है