hajipur news. शांति, सुरक्षा व निष्पक्ष मतदान के लिए बेलसर में निकाला गया फ्लैग मार्च
सदर एसडीपीओ गोपाल मंडल के नेतृत्व में बेलसर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार तथा अर्धसैनिक बलों की टुकड़ी ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर लोगों से शांति एवं सहयोग बनाये रखने की अपील की
पटेढ़ी बेलसर. विधानसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रविवार को बेलसर थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. सदर एसडीपीओ गोपाल मंडल के नेतृत्व में बेलसर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार तथा अर्धसैनिक बलों की टुकड़ी ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में भ्रमण कर लोगों से शांति एवं सहयोग बनाये रखने की अपील की. फ्लैग मार्च बेलसर बाजार, जारंग रामपुर, मौना चौक, रामपुर होरिल, साइन बाजार सहित कई संवेदनशील स्थानों से होकर गुजरा. इस दौरान पुलिस और अर्धसैनिक बलों की सशक्त उपस्थिति ने क्षेत्र में सुरक्षा का संदेश दिया. एसडीपीओ ने बताया कि प्रशासन की प्राथमिकता भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराना है. इन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या उकसावे की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी. वही थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि पुलिस निरंतर गश्ती कर रही है और प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी की जा रही है. उन्होंने आम लोगों से अपील किया कि वे निर्भीक होकर मतदान करें और किसी दबाव में न आए. प्रशासन हर नागरिक की सुरक्षा को लेकर सतर्क है. फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से संवाद कर उन्हें सुरक्षा और सहयोग का भरोसा दिलाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
