Hajipur News : 443 क्विंटल अनाज के गबन की जांच की मांग
पैक्स के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार मुकुल ने पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर 443 क्विंटल अनाज के गबन का आरोप लगाते हुए एसडीओ महुआ से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
राजापाकर
.प्रखंड क्षेत्र की लगुराव बिलंदपुर पंचायत पैक्स के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार मुकुल ने पूर्व पैक्स अध्यक्ष पर 443 क्विंटल अनाज के गबन का आरोप लगाते हुए एसडीओ महुआ से उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने आवेदन में बताया कि नये अध्यक्ष और प्रबंधक के आने के बाद कुल 500 क्विंटल अनाज का हस्तांतरण होना था, लेकिन केवल 57 क्विंटल अनाज ही वर्तमान प्रबंधन को प्राप्त हुआ. जितेंद्र कुमार ने बताया कि शेष 443 क्विंटल अनाज न तो वापस किया गया और न ही पैक्स के गोदाम में जमा कराया गया, जिससे गबन की आशंका गहराती जा रही है. आवेदन में यह भी उल्लेख किया गया कि पूर्व में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राजापाकर द्वारा जांच कर प्रतिवेदन समर्पित किया गया था, लेकिन अब तक न तो कोई प्रशासनिक कार्रवाई हुई है और न ही गबन किए गए अनाज की वसूली सुनिश्चित हो सकी है. उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, ताकि पैक्स का अनाज सुरक्षित और सही तरीके से वितरित हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
