Hajipur News : नये साल में पहली बार हाजीपुर पहुंचे चिराग पासवान कई कार्यक्रमों में हुए शामिल, पिता को दी श्रद्धांजलि

लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नववर्ष में पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर का दौरा किया.

By SHAH ABID HUSSAIN | January 10, 2026 10:54 PM

हाजीपुर. लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने नववर्ष में पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सर्किट हाउस के समीप अपने पिता पद्मभूषण से सम्मानित स्व. रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया. बढ़ती ठंड को देखते हुए केंद्रीय मंत्री ने गरीब, दलित, शोषित और असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया और क्षेत्रवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी गुड्डु कुमार जायसवाल ने बताया कि चिराग पासवान अपने दौरे के दौरान संसदीय क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर निजी और सामाजिक कार्यक्रमों में शामिल हुए. हाजीपुर प्रखंड के अदलपुर में सड़क दुर्घटना में दिवंगत राजन सिंह के पुत्र वैभव राज के परिजनों से मिलकर उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की. भगवानपुर प्रखंड के बराहरूप में सुधीर कुमार सिंह के पिता के निधन पर शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया. प्रतापटाड़ में राजेंद्र पासवान की धर्मपत्नी के निधन पर भी उन्होंने शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदनाएं प्रकट कीं. इसके बाद लालगंज प्रखंड के रौदी पोखर निवासी और पार्टी के प्रदेश महासचिव प्रभात सिंह के पिता के निधन पर उनके आवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की. वहीं हाजीपुर प्रखंड के दौलतपुर चांदी और हरौली में मनीष कुमार सिंह के पिता के निधन पर शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदनाएं जतायीं. इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री संजय सिंह, मंत्री संजय पासवान, जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, जिला प्रभारी सह कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी, वेदप्रकाश पाण्डेय, वरिष्ठ नेता अवधेश सिंह, प्रदेश महासचिव रविरंजन प्रसाद सिंह, राजकुमार पासवान, रणविजय चौरसिया, संगीता सिंह, सुरेन्द्र ठाकुर, जिला मीडिया प्रभारी गुड्डु कुमार जायसवाल सहित बड़ी संख्या में पार्टी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे. चिराग पासवान के इस दौरे को संगठनात्मक मजबूती और जनसंपर्क के लिहाज से अहम माना जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है