hajipur news. बाइक की ठोकर से साइकिल सवार अधेड़ की गयी जान
शेरपुर मानिकपुर पंचायत के बहोरी गांव निवासी 55 वर्षीय बालदेव पासवान अपने घर से दवा लाने के लिए गांव के चौक पर साइकिल से जा रहे थे
महुआ. महुआ थाना क्षेत्र की शेरपुर मानिकपुर पंचायत में तेज रफ्तार बाइक की ठोकर से सब्जी विक्रेता अधेड़ की मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए घटनास्थल पर सड़क जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर शेरपुर मानिकपुर पंचायत के बहोरी गांव निवासी 55 वर्षीय बालदेव पासवान अपने घर से दवा लाने के लिए गांव के चौक पर साइकिल से जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार बाइक सवार ने ठोकर मार दी, जिसमें उनकी मौत हो गयी. वहीं, बाइक सवार दो लोग घायल हो गये, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश रंजन के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर कुमार प्रबोध, लोटन पासवान दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
