गांव लौटे युवा सैनिकों का तिरंगे संग हुआ स्वागत, भारत माता के जयकारे से गूंज उठा माहौल
फुलवरिया. प्रखंड में रविवार का दिन गर्व और उत्साह से भरा रहा, जब अग्निवीर आर्मी की ट्रेनिंग पूरी कर लौटे दो युवकों का गांव में शानदार स्वागत किया गया.
फुलवरिया. प्रखंड में रविवार का दिन गर्व और उत्साह से भरा रहा, जब अग्निवीर आर्मी की ट्रेनिंग पूरी कर लौटे दो युवकों का गांव में शानदार स्वागत किया गया. कोयला देवा पंचायत के मदरवानी गांव निवासी एवं सरपंच संजय यादव के पुत्र विकास यादव तथा श्रीनगर टोला घुसा गांव निवासी उमेश यादव अपनी सैन्य वर्दी में जैसे ही गांव पहुंचे, भारत माता की जय के नारों से माहौल गूंज उठा. कोयला देवा बाजार स्थित कोऑपरेटिव हाई स्कूल परिसर में ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों, फूल-मालाओं और अंगवस्त्रों के साथ दोनों का सम्मान किया. सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में अग्निवीरों पर पुष्पवर्षा की गयी. इस मौके पर दोनों जवानों ने अपनी सैन्य टोपी अपने प्रशिक्षक दिलीप शाह को पहनाकर सलाम किया, जिससे कार्यक्रम स्थल भावुक माहौल से भर उठा. अग्निवीर उमेश यादव ने कहा कि देश की सुरक्षा और सम्मान की रक्षा के लिए वे हमेशा तैयार रहेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि इन युवाओं ने गांव और क्षेत्र का मान बढ़ाया है. सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य और सफल सैन्य सेवा की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
