विज्ञान के पेचीदा पहलुओं को छात्रों को सरल प्रयोगों के जरिये बताया

भोरे. पीएम श्री गांधी स्मारक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, भोरे के प्रांगण में श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में पांच दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है.

भोरे. पीएम श्री गांधी स्मारक उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, भोरे के प्रांगण में श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र (संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में पांच दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है. ””भोजन एवं स्वास्थ्य”” विषय पर आधारित यह प्रदर्शनी 22 से 27 जनवरी 2026 तक चलेगी. कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं को वर्ग शिक्षकों के सहयोग से चलचित्र (फिल्म) दिखाया गया. इसके माध्यम से शरीर के लिए पोषक तत्वों की उपयोगिता और संतुलित आहार के महत्व को विस्तार से समझाया गया. विज्ञान कम्युनिकेटर मुकेश कुमार और तकनीकी सहायक रितेश कुमार ने बच्चों को विज्ञान के पेचीदा पहलुओं को सरल प्रयोगों के जरिये बताया. प्रदर्शनी के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के बीच विज्ञान आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया. इसमें प्रथम स्थान रोहन कुमार एवं अंजलि कुमारी को, द्वितीय स्थान रेणु कुमारी और तृतीय स्थान सलोनी कुमारी एवं नदिया खातून को मिला. इस अवसर पर विद्यालय परिवार के सदस्य सुनील शाह, जितेंद्र कुमार भारती, राजेश कुमार, अखिलेश कुमार, संदीप कुशवाहा, अमन वर्मा, रोहित कुमार सिंह, राघवेंद्र यादव, मानवेंद्र नाथ तिवारी, अमीषा मधेशिया, अनामिका चौबे, प्रिया चौधरी, कुमारी संगीता, दिव्या गायत्री और मार्कंडेय मिश्र सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे. वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By AWEDHESH KUMAR RAJA

AWEDHESH KUMAR RAJA is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >