उचकागांव. स्थानीय थाना क्षेत्र के असंदापुर गांव में युवक पर चाकू से हुए हमले के मामले में पुलिस ने फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कटेया थाना क्षेत्र के टेर गांव में छापेमारी कर कलीम परवेज को दबोचा. जानकारी के अनुसार 30 दिसंबर की शाम असंदापुर नहर के पास पूर्व विवाद को लेकर कुछ लोगों ने असंदापुर निवासी 28 वर्षीय नदीम आलम पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. पीड़ित के आवेदन पर कलीम परवेज समेत नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. शनिवार शाम दारोगा आनंद कुमार सिंह ने छापेमारी कर आरोपित को गिरफ्तार किया, जिसे रविवार को न्यायालय भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
