महम्मदपुर पुलिस ने तस्कर के मकान से 233 लीटर देसी शराब की जब्त

गोपालगंज. महम्मदपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 233 लीटर देसी शराब जब्त की है. यह कार्रवाई कटेया खास में की गयी.

गोपालगंज. महम्मदपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 233 लीटर देसी शराब जब्त की है. यह कार्रवाई कटेया खास में की गयी, जहां छापेमारी के दौरान मोहम्मदपुर थाने के कटेया खास गांव के निवासी स्वर्गीय मोहन सिंह के पुत्र सूरज सिंह के घर से भारी मात्रा में अवैध देसी शराब बरामद की गयी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि संबंधित व्यक्ति के घर में अवैध शराब का भंडारण किया गया है. सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी की, जिसमें 233 लीटर देसी शराब जब्त की गयी. छापेमारी के समय आरोपित मौके से फरार बताया जा रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि शराबबंदी कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जब्त शराब को विधिवत सील कर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By MANISH RAJ

MANISH RAJ is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >